पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत पकडिया नौगवां के सिलसिले में गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने नगर पंचायत पकडिया नौगवां को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत विकसित करने के लिए नाला, सड़क, सामुदायिक भवन निर्माण, पार्क सौन्दर्यीकरण, चौराहा सौन्दयीकरण, पथ प्रकाश आदि निर्माण के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया तथा दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए नगर का भ्रमण कर कार्ययोजना बनाकर आने वाली बैठक में पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ऋतु पुनिया, एसडीएम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...