हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक दिवसीय भ्रमण पर हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपराह्न 1:40 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपराह्न 2:40 बजे एफटीआई हेलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगे। तीन बजे एमबी इंटर कॉलेज मैदान पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद अपराह्न 4:10 बजे एमबी इंटर कॉलेज से एफटीआई हेलीपैड, हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...