एटा, अगस्त 10 -- रविवार को जिले के 36 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेला में नौ मरीजों को सर्जरी के लिए रेफर किया गया। कार्यवाहक सीएमओ डा. रामसिंह ने बताया कि रविवार को 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 1983 मरीजों ने उपचार लिया है। इसमें 852 पुरुष, 778 महिला और 353 बच्चे शामिल रहे। रविवार को आयोजित मेला में 445 संदिग्ध व्यक्ति कोरोना जांच कराने पहुंचे। सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में बुखार रोगी बढ़ने से डेंगू, मलेरिया बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है, जिसकी रोकथाम के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि मेला में स्वास्थ्य केन्द्रों पर हैपेटाईटिस-बी की 18, 32 नेत्र रोगी, 138 बुखार रोगी, 25 मलेरिया और 04 डेंगू की जांच में कोई पॉजिटिव नहीं, 41 लीवर, 191 श्वांस संबंधी ब...