धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने विधानसभा में मरीजों की परेशानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना में फंड की कमी के कारण मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। स्थिति यह है कि सिविल सर्जन की ओर से फाइल को मंजूरी के बाद भी सहायता राशि नहीं मिल रही है। गंभीर बीमारी मसलन किडनी, ह्दय रोग आदि के मरीजों की जान जा रही है। सरकार मामले को गंभीरता से ले और तत्काल पहल करे। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से सहयोग नहीं मिलने से बड़ी संख्या में मरीज परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...