शामली, मई 2 -- गांव गोगवान निवासी किसान नेता आमिर अली ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र भेजा है। आरोप है कि जिले में श्रम विभाग में भ्रष्टाचार के चलते श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिवारों को नियमानुसार योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। शिशु हित लाभ, मृतक अनुदान, अटल आवासीय विद्यालय की चयन सूची आदि में धांधली की जा रही है। अटल आवासीय परीक्षा चयन सूची 2025 में उन परिवारों के बच्चों के नाम भी हैं, जिनके पास कृषि भूमि हैं। जबकि पात्र बच्चों को चयनित नहीं किया गया।--------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...