कानपुर, दिसम्बर 15 -- ग्रीन बेल्ट के डिवाइडरों से नगर निगम हटा रहा मिट्टी की परत उग आईं झाड़ियों और सड़कों पर लटक रहे केबिल भी हटाए कानपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने शहर के मुख्य मार्गों के डिवाइडरों की सफाई शुरू करा दी है। सोमवार को आठ मार्गों के ग्रीन बेल्ट और डिवाइडरों से जहां मिट्टी की परत हटाई गई वहीं सड़कों पर लटक रहे केबिलों को भी हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जब नगर आयुक्त ने मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया तो पाया कई जगह डिवाडरों पर घास उग आई है। धूल की परत जमा हो जाने से वाहनों के गुजरते ही धूल उड़ रही है। फुटपाथों पर अतिक्रमण हो गए हैं। कई मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें ही नहीं जल रहीं थीं। जीटी रोड, कालपी रोड, माल रोड, किदवई नगर, यशोदा नग...