गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर। सपा के महानगर के पूर्व सचिव आफताब अहमद सहित अन्य पार्टी के नेताओं ने प्रदेश में बिजली की बढ़ती हुई कीमत को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। बताया कि प्रदेश में बिजली के दामों में वृद्धा एवं बिजली कटौती से आम जनता परेशान है। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। कहा कि बिजली का निजीकरण न प्रदेश की जनता के हित में है न किसानों के हित में है। ऐसी स्थिति में केवल बिजली की महंगाई बढ़ेगी। इसका असर आम जनता पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...