हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- भीमताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर भीमताल ब्लॉक के अमिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। वहीं बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा आदि की समस्याओं को उठाया। जिसपर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने को कहा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने को कहा। वहीं ओखलकांडा ब्लॉक के गलनी खनश्यू में भी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...