गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने शुक्रवार को विकास खण्ड चरगावा कार्यालय के सभी पटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उनकी अध्यक्षता में ग्राम पंचायत तिनकोनिया नंबर 3 के वनटांगिया ग्राम में चौपाल लगाया गया। इसमें ग्रामवासियों ने पेंशन, रोड, नाली, पीएम आवास, स्ट्रीट लाइट, भूमि पट्टा और कृषक भूमि स्वामित्व को लेकर अपनी बात रखी। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया हैं। वही दीवाली पर वनटांगिया में मुख्यमंत्री के सम्भावित कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। इस दौरान ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी समेत वनटांगिया के मुखिया राम गणेश, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...