सीवान, सितम्बर 8 -- पचरुखी, एक संवाददाता। जिले में पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर और पपौर गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रविवार की अहले सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी, और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। प्रशासन ने दोनों गांवों में सभा स्थल की तरफ जाने और आने वाली सभी सड़कों पर ड्रॉप गेट लगा दिया था। जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती थी और जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को सभा स्थल पर जाने की अनुमति दी जा रही थी। हालांकि सीएम के आगमन से कुछ समय पहले ही सीएमओ के अधिकारियों ने सभा स्थल और हेलीपैड को अपने कब्जे में ले लिया था। सीएमओ के अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन से पहले एक-एक मूमेंट पर नजर रख रहे थे, और वरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। नारायणपुर गांव के सभा स्थल पर बिना पास किसी को भी ...