सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- थाना क्षेत्र के गांव संभालकी गुर्जर निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर फेसबुक पर डाल दी। इसके खिलाफ गौ रक्षा दल व अन्य हिंदू संगठनों ने थाना फतेहपुर पहुंचकर फोटो पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। विगत दिनों थाना क्षेत्र खव गांव संभालकी गुर्जर निवासी आशु मलिक पुत्र राशीद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर पोस्ट की थी। पोस्ट वायरल होने पर भाजपा नेताओं एवं हिंदू संगठनों के लोगो मे भारी रोष व्याप्त हो गया था। गुरुवार को भाजपा नेताओं ने आशू मलिक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। एसओ विनय शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...