पटना, अक्टूबर 4 -- बिहार सचिवालय सेवा एवं बिहार आशुलिपिक सेवा के विभिन्न स्तर के पदों के पुनर्गठन पर बिहार सचिवालय सेवा संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया। शनिवार को सचिवालय परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में संघ के अध्यक्ष आदर्श वैभव और महासचिव राणा रणजीत कुमार ने आश्वस्त किया कि बिहार सचिवालय सेवा के सदस्य हमेशा मुख्यमंत्री के हर निर्णय के साथ रहेंगे और बिहार के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। मौके पर बिहार सचिवालय सेवा के वरुण पांडे, संजीव तिवारी, सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव पांडे, सुशील कुमार, अनूप कुमार, सुरेंद्र यादव, सुशील कुमार, अमर नाथ दूबे तथा बिहार आशुलिपिक सेवा से राकेश रंजन सिंह, विजय पासवान, धनंजय कुमार, अजय तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...