मिर्जापुर, जुलाई 6 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक सभागार में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेतृत्व में आयोजित झूम कृषि के माध्यम से विकास खंड के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुख व कर्मचारियों को लाइव प्रसारण दिखाया गया। उन्होने जनप्रतिनिधियों को पौध रोपण करने के लिए सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र पंचायत की सड़के अमृतसरोवर जिला पंचायत की सड़क आदि जगहों पर पौध रोपण कराने का निर्देश दिए। इस दौरान बीसी के मौके पर बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी, एडीओ एजी नरेंद्र कानापुरिया , एडीओ पंचायत रुपए श्रीवास्तव, सीएम फेलो गौरव सिंह, ग्राम प्रधान राजेश कुमार मौर्य ,रमेश कुमार मौर्य, रविशंकर सिंह, दिनेश मौर्य, काशी प्रसाद मिश्रा, राजेश यादव आदि आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...