जहानाबाद, अगस्त 12 -- करपी, निज संवाददाता। करपी एवं बंसी प्रखंड में मुख्यमंत्री उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने भेजने वाले निशुल्क 125 यूनिट बिजली के विषय में बताया। उपभोक्ताओं से संवाद भी किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया गया कि सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुक्त दी जा रही है। जिनका बिजली बिल 125 यूनिट तक है उनका बिजली बिल शून्य होकर आएगा। इसके तहत किसी भी प्रकार का कोई आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। न हीं इस संबंध में किसी प्रकार का कोई ओटीपी पूछा जाएगा। करपी प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय करपी, उच्च विद्यालय शहर तेलपा, उच्च विद्यालय रोहाई तथ...