लातेहार, अप्रैल 10 -- लातेहार संवाददाता। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय का रिजल्ट जारी कर दिया गया। नामांकन भी शुरू हो गया। विलंब से नामांकन होने के कारण 4 अप्रैल से ही क्लास शुरू कर दी गई है। बता दें कि जिले में चार मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय हैं। परंतु दिलचस्प बात है कि छात्रों को पढ़ने के लिए अब तक किताबें मुहैया नहीं कराया गया है। इस स्थिति में छात्रों का भविष्य भी अंधकारमय हो गया है। शिक्षकों ने बताया कि पिछले साल भी पूरी किताबें नहीं मिली थी। इंग्लिश मीडियम होने के कारण छात्रों को अपनी पुस्तक अनिवार्य है। अभिभावकों ने कहा कि वे लोग अपने स्तर से कुछ किताबें खरीद कर बच्चों को दिए हैं। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षकों की भारी कमी है । इंग्लिश मीडियम होने के कारण पुराने शिक्षक क्लास लेते हैं। इस संबंध मे शिक्षा विभ...