पौड़ी, सितम्बर 29 -- स्थाई रोजगार और सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संघ 6 अक्तूबर को सीएम आवास का घेराव करेगा। घेराव को सफल बनाने को लेकर संघ इन दिनों रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। मनरेगा पौड़ी संघ के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुसाईं ने बताया कि पिछले लंबे समय से मनरेगा कर्मचारी अपने सुरक्षित भविष्य और स्थाई रोजगार की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि मनरेगा कर्मी बीते 18 सालों से सेवाएं दे रहे है। आरोप लगाया कि सरकार लगातार मनरेगा कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बताया कि 6 अक्तूबर को जिले के सभी ब्लॉकों के मनरेगा कर्मी सीएम आवास घेराव में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...