नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को दोबारा हाईकोर्ट पहुंचते ही विधायकी फिर से मिल गई। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने सोमवार की शाम अब्बास की विधायकी बहाल करने का आदेश जारी कर दिया। इससे ठीक पहले सोमवार की सुबह अब्बास विधायकी बहाल कराने हाईकोर्ट पहुंचे थे और याचिका भी दायर कर दी थी। अब्बास अंसारी को हेट स्पीच के मामले में 31 मई 2025 को दो साल की सजा सुनाई गई थी। इसके कारण उसी दिन उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद 1 जून, 2025 को उनकी सीट को रिक्त घोषित किया गया था। 20 अगस्त 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी को बड़ी राहत देते हुए उनकी पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई की और उनकी दोषसिद्धि के आदेश को निलंबित कर दिया। इसी के बाद से माना जा रहा था कि उनकी सदस्यता बहाल हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष स...