लखीसराय, जून 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में हुई दोहरी हत्याकांड के पीड़ित परिजन से पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों का मिलने का सिलसिला शनिवार से निरंतर जारी है। शनिवार को पूर्णिया के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पीड़ित परिजन से मिलकर सांत्वना देते हुए उन्हें न्याय दिलाने का दावा किया। जबकि रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश दर्जनों कार्यकर्ता के साथ वलीपुर गांव पहुंचकर दोनों पीड़ित परिजन से मिलकर न्याय दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को ही जदयू के वरिष्ठ नेता सुजीत कुमार भी दोनों पीड़ित परिजन से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। परिजन से मिलने के दौरान जहां सत्ता पक्ष के नेता घटना के बाद पुलिस की कार...