मधुबनी, दिसम्बर 27 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। औंसी उत्तर पंचायत के मुखिया एनायतुल्ला खां, मो नुरूल्लाह समेत छह के खिलाफ औंसी थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर खैरीबांका गांव के हसीम अतहर के फर्द बयान के आधार पर दर्ज की गई है।दर्ज एफआईआर में आरोप है कि बाइक से दवा लाने के क्रम में बाइक को घेर कर मारपीट करना शुरू किया। जिससे वह घायल हो गया। आरोपितों के द्वारा केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी। शोर मचाये जाने पर लोगों के जुटने पर आरोपित फरार हो गये। थानाध्यक्ष औंसी आदित्य कुमार ने बताया कि लेन-देन के विवाद के कारण मारपीट की घटना हुई है।इसमें दोनों पक्ष के द्वारा थाने में केस दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...