पलामू, अप्रैल 12 -- विश्रामपुर। नावा बाजार प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष ने डीसी को आवेदन सौंपकर हर घर नलजल योजना के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। संघ के अध्यक्ष ने आवेदन में उल्लेख किया है कि 22 मार्च 2025 को प्रखंड स्तरीय हुई सामाजिक अंकेक्षण के दौरान जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ी उजागर हुआ था। ग्राम सभा के माध्यम से नावा बाजार के 12 गांवों में जल जीवन मिशन का सामाजिक अंकेक्षण किया गया था। 22 मार्च को हुई जन सुनवाई में पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी समेत बीडीओ, सीओ एवं कई मुखिया भी शामिल थे। जन सुनवाई के दौरान 12 गांवों के 2892 परिवारों को इस योजना का कनेक्शन देने का सरकारी आंकड़ा दिया गया है जबकि जांच में मात्र 414 परिवार को ही इसका लाभ मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...