गिरडीह, दिसम्बर 10 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष शंकर पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को एक मांग पत्र देकर धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल को हटाने की मांग की गई। मांग पत्र में कहा गया है कि धनवार थाना में जब से ये थाना प्रभारी पदस्थापित हुए हैं तबसे थाना लूट तथा भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। ये आम जनता को न्याय दिलाने की जगह पीड़ित पक्ष को ही डरा- धमकाकर भयादोहन करते हैं। वर्तमान में बरजो मुखिया सुभाष यादव पर जानलेवा हमला होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने भीड़ के समक्ष अपशब्दों का प्रयोग किया जिससे धनवार मुखिया संघ आहत है। कहा गया है कि एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार करने वाले आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगें यह समझने की बात है। संघ ने 72 घंटे के अन्दर थाना प्रभ...