गिरडीह, जून 20 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के सिरामडीह पंचायत के उपरैली प्रधानडीह अबुआ आवास के दो लाभुकों ने गिरिडीह उपविकास आयुक्त को आवेदन देकर मज़दूरी भुगतान में रोजगार सेवक व मुखिया पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। आवेदन में लाभुक सुनीता देवी पति बेदो तुरी व पार्वती देवी पति कमल तुरी ने बताया कि बिना हमलोगों की जानकारी के रोजगार सेवक के द्वारा वैसे लोगों को जो मेरे आवास में काम भी नहीं किए हैं लोगों के खाता में मजदूरी की राशि का भुगतान कर दिया है। और, हमलोगों को मिला भी नहीं हैं। आवेदन में बताया है कि हमलोगों ने ढलाई तक काम कर दिया है। इसके बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। दोनों लाभुकों ने सतरह हजार से ऊपर मजदूरी निकासी करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...