मोतिहारी, अगस्त 22 -- मोतिहारी, हिप्र.। एनआईए की टीम ने गुरुवार सुबह करीब चार बजे अरेराज की बहादुर पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के पति राहुल सिंह व पकड़ीदयाल की थरबीटिया पंचायत के पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर पर दबिश दी। एनआईए की दो टीमें एक साथ दोनों जगहों पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में हुई एके-47 की बरामदगी मामले और अवैध हथियार होने की सूचना पर एनआईए की टीमें छापेमारी के लिए पहुंची थीं। एनआईए की टीम राहुल सिंह के घर से चार मोबाइल व पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह उर्फ छेदी सिंह के छोटे लड़के मृत्यजंय प्रताप सिंह उर्फ सोनू का मोबाइल अपने साथ ले गई। राहुल की पत्नी ज्योति कुमारी गोविन्दगंज थाना क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत की मुखिया हैं। वहीं, सोनू की मां व पिता थरबीटिया पंचायत के मुखिया रह चुके हैं। बताया गया कि सुबह करीब चार बज...