बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड की बेलछी पंचायत के मुखिया सह लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के पुत्र सूरज कुमार ने मंगलवार को छेड़खानी व फायरिंग के एक मामले में थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली कॉलेज की छात्रा ने केस दर्ज कराया था। छात्रा का आरोप है कि उसके साथ अक्सर छेड़खानी करता है। परिजनों से शिकायत करने पर उसने फायरिंग की। आरोपित को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...