लखीसराय, जुलाई 3 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भनपुरा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार पासवान उर्फ राजू पासवान के पुत्र कृष कुमार के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने गुरुवार को मारपीट किया। जिसके बाद किसी स्थानीय द्वारा बेटे के साथ मारपीट होने की जानकारी मुखिया को मिली। जहां आनन फानन में मुखिया रंजीत कुमार पासवान घटनास्थल पर पहुंचे जहां कृष कुमार घायल अवस्था में था। जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हलसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने घायल को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही मुखिया पुत्र पर हमला की सूचना मिलते ही मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह धीरा मुखिया गोपाल कुमार अस्पताल पहुंचे और घटना से अवगत हुए। इस संबंध में मुखिया रंजीत कुमार पासवान उर्फ राजू पासवान ने बताया कि पूर्व में मुझ पर गोली चलाया गया था। उस...