रामगढ़, नवम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला निवासी भाजपा नेता अजय ओझा ने हुप्पू पंचायत के मुखिया पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ व थाना प्रभारी गोला को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि मौजा तोयर में खाता नंबर 67 प्लॉट नंबर 1300 रकवा 1 एकड़ 91 डी भूमि मेरे पिता नथु ओझा के नाम खरीदगी जमीन है। इस भूमि पर वर्षो विवाद के बाद द्वितीय पक्ष से सुलह होने के बाद पूर्व में बनी मकान व टूटे बॉन्ड्रीवाल की मरम्मत के क्रम में मुखिया ने पांच लाख रूपये की मांग करते हुए विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने मुखिया पद का दुरूपयोग करते हुए गांव के लोगों को भड़का कर जमीन को हड़पने की कोशिश रहा है। उन्होंने पांच लाख नगद व 5 डी जमीन नहीं देने पर जमीन को लुटवा कर फुटबॉल ग्राउण्ड बनाने की धमकी दी है। कहा है ...