बगहा, अगस्त 24 -- मैनाटाड़। पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के सगरौवा पंचायत के मुखिया पति मुन्ना साह सहित तीन लोगों पर बाइक चोर की पिटाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि पीड़ित की मां के आवेदन पर परसा निवासी मुन्ना साह, उनके भाई और औरंगजेब के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार सगरौवा पंचायत के मुखिया पति मुन्ना साह की बाइक दरवाजे से चोरी हो गयी थी। छानबीन करने पर बाइक मिल गयी। उसके बाद बाइक चोर की लाठी से पीटने का वीडियो बना किसी ने वायरल कर दिया। जिसके आधार पर कार्रवाई की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...