बगहा, अगस्त 26 -- मैनाटाड़। बाइक चोर की बर्बरता पूर्ण पिटाई करने में पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने सगरौवा मुखिया के पति मुन्ना साह और उनके देवर रिंकु साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजते हुए अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि परसा निवासी रउफ देवान की पत्नी भोज खातून की आवेदन पर परसा निवासी मुन्ना साह, टिंकू साह, रिंकु साह ,टुना साह, औरंगजेब आलम ,सैफुल्लाह, बुलेट साह और सरफुद्दीन को नामजद किया गया है। एफआईआर में बर्बरता पूर्ण पिटाई करने का उल्लेख है। मामला यह है कि सगरौवा मुखिया के पति परसा निवासी मुन्ना साह की बाइक दरवाजे से चोरी कर ली गयी थी। छानबीन में बाइक मिल गयी और तीन बाइक चोर पकड़े गए। बाइक चोरों में दिलजान, मनजीत कुमार और विंध्याचल प्रसाद शामिल थे। जिन्हें मुखिया पति, उनके भाई स...