कटिहार, जनवरी 3 -- समेली, एक संवाददाता। ग्राम पंचायत राज मलहरिया में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से पंचायत के मुखिया राजकुमार भारती ने बरारी विधायक विजय सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। मुखिया ने पंचायत क्षेत्र में जर्जर सड़कों की मरम्मत कालीकरण, चौड़ीकरण, पुल निर्माण सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी। मुखिया ने मांग पत्र में उल्लेख किया कि ग्राम पंचायत राज मलहरिया के विभिन्न राजस्व गांवों को जोड़ने वाली पक्की सड़कों एवं संपर्क पथों की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ प्रस्तावित कार्य सांस्कृतिक एवं लोक कला की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...