बोकारो, नवम्बर 14 -- मुखिया ने दो क्लब को दिया क्रिकेट सेट कीट चित्र परिचय:14: खिलाड़ियों को क्रिकेट का किट देते गिरिन्द मिश्रा बोकारो ,प्रतिनिधि। जरीडीह प्रखंड तांतरी उत्तरी पंचायत के मुखिया गिरिन्द मिश्रा ने गुरुवार को बजरंग क्लब और पेंथर क्लब के खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के सभी सामान मसलन बल्ला , विकेट , बॉल आदि का सेट देकर सम्मानित किया। मिश्रा ने कहा बेहतर प्रदर्शन कर अपने इलाके का नाम रौशन करें। अन्य टीम को राज्य स्थापना दिवस के दिन 15 नवम्बर को क्रिकेट किट सेट दिया जाएगा। मौके पर संजय अग्रवाल , सुभाष महतो , श्रीकांत मिश्रा , कृष मिश्रा , शुभम मिश्रा , उजेश मिश्रा , रॉकी , रझित मिश्रा, लाला महली व अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...