आरा, दिसम्बर 27 -- बिहिया। प्रखंड की फिनगी पंचायत में कड़ाके के ठंड को लेकर मुखिया मुन्नी देवी के प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ने गरीबों की सहायता करते हुए उनके बीच कंबल वितरित किया है। इसे लेकर गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई। बताया जा रहा है कि कई दिनों से लगातार ठंड बढ़ने के कारण गरीबों का हाल बेहाल हो गया है। शनिवार को मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ने गरीब, असहाय, दिव्यांग सहित कई लोगों के बीच कम्बल वितरित किया गया। इससे गरीबों को ठंड में काफी मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...