छपरा, दिसम्बर 5 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की रामपुर नूरनगर पंचायत में नवनिर्मिति पंचायत सरकार भवन की चाबी शुक्रवार को मुखिया को सौंपी गई। संवेदक रामबाबू कुमार ने मुखिया नागेंद्र मांझी को चाबी सौंपी। इस अवसर पर मुखिया नागेंद्र मांझी ने कहा कि इस भवन के बन जाने से पंचायत के आम लोगों की परेशानी दूर होगी और इसका उन्हें लाभ मिलेगा। मौके पर भाकपा नेता नागेंद्र राय, संवेदक रामबाबू कुमार, मुखिया नागेंद्र मांझी, अमर राय, संतोष कुमार, राजकुमार नट, पंचायत सचिव बृजनंदन यादव व अन्य थे। संपत्ति संचय की बजाय अपने कर्मों पर ध्यान दें मानव : ऋचा फोटो- 3- दिघवारा मे आयोजित गीता जयंति के अवसर पर पांचवे दिन शुक्रवार को प्रवचन करती अयोध्या से पधारी देवी ऋचा मिश्रा। दिघवारा, निसं। नगर पंचायत स्थित माल गोदाम के पास गीता जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित स...