बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- पुलिस ने कराया मुक्त, दो अपहरणकर्ता धराये सरमेरा थाना क्षेत्र की घटना, फिरौती मांगने का था प्लान सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुसेना मोड़ के पास बुधवार की शाम बदमाशों ने हुसेना पंचायत के मुखिया के भाई समेत दो लोगों का अपहरण कर लिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। एक घंटे में दोनों को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। बदमाश दिवाली का खर्चा निकालने के लिए मुखिया से फिरौती मांगने का प्लान बना रहे थे। हुसेना के साहिल राज व श्रीराम कुमार सरमेरा में अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवायी और जबरन स्कॉर्पियो में बिठा लिया। स्थानीय लोगों ने यह देखकर पुलिस और मुखिया को सूचना दी। थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही थ...