बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- मुखिया के भाई को मारपीट कर किया अधमरा चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड की चकंदरा पंचायत के मुखिया व जदयू नेता के भाई शौलेन्द्र कुमार को बदमाशों ने लाठी डंडे से मारपीट कर अधमरा कर दिया । मुखिया रवि सिंह ने बताया कि उनका भाई बधार में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। इसी दौरान गांव दिलखुश कुमार अपने साथियों के साथ आया और मेरे भाई के साथ मारपीट की। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि, मामले में समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...