लखीसराय, जून 19 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रामपुर पंचायत में मुखिया पद के रिक्त स्थान को लेकर बुधवार को एक ग्रामीण सुधांशु कुमार ने नामांकन कराया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप के निर्देश पर सहायक निर्वची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भरा गया। निर्वाचन कार्य में सहायता देने वाले दीपक कुमार, श्याम सुंदर पासवान समेत अन्य मौजूद थे। सुधांश कुमार के साथ उनके समर्थकों की भी भीड़ रही। रामपुर गांव से समर्थक पहले बड़ी संख्या में शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में जमा हुए। गांव में गोविंद बाबा के मंदिर में पूजा पाठ के बाद यहां भी पूजा पाठ की गई। रामपुर पंचायत में पिछले साल से मुखिया का पद रिक्त पड़ा है। इस पंचायत उप निर्वाचन में आगामी 20 जून तक नामांकन की अंतिम तिथि है। आगामी 21 से 23 जून तक संवीक्ष...