पलामू, मई 17 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत पथरा पंचायत के मुखिया नरेश पासवान को जपला से अपने घर जाने के क्रम में फातमाचक मोड़ के समीप पिस्तौल और तेज धार हथियार से लैस लोगों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। मुखिया नरेश पासवान को ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया गया। घटना के बाद मुखिया नरेश पासवान ने हुसैनाबाद थाना को लिखित आवेदन गुरुवार की शाम को दिया है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि दिनांक 13 मई 2025 की शाम 6:15 बजे वह बराही धाम से अपने घर पथरा वापसी के क्रम में फातमा चक मोड़ के पास अचानक तीन लोग समेत अन्य अज्ञात थे। वह सभी अपने हाथ में पिस्टल लिए हुए थे। उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। मुखिया ने आवेदन में कहा है कि मारपीट के क्रम उनका गले से सोने की चैन एवं अंगूठी भी छीन लिया गया। स...