किशनगंज, मई 26 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। प्रखंड की बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत रविवार को पंचायत के प्रत्येक वार्डों में दस-दस स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। इस बात की जानकारी पंचायत की मुखिया अनुपम ठाकुर ने दी। उन्होंने पंचायत में मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना को धरातल पर उतरने के लिए जिला पदाधिकारी विशाल राज को धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जिला 20 सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री के समक्ष स्ट्रीट लाइट के विषय को पंचायत की मुखिया होने के नाते हमारे द्वारा उठाया गया था । तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारि ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बेसरवाटी पंचायत में 3 साल से अधर में लटकी योजना को अभिलंब शुरु करा दिये। जिसमें आम जनता में उत्साह और सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।

हिंदी ...