गिरडीह, नवम्बर 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। भलकुदर पंचायत के पुर्री गांव में शुक्रवार को समाजसेवी सह दिवंगत मुखिया मुंशी महतो की चौथी पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता रामप्रसाद यादव ने इस बात की जानकारी दी। दिवंगत मुखिया के पैतृक गांव में बने उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए लोगों को भीड़ उमड़ेगी। पुण्यतिथि के मौके पर दिवंगत मुखिया के पुत्र रामप्रसाद यादव एवं पुत्रवधू जिप सदस्य प्रमिला देवी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण और भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...