मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- हरसिद्धि, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के मुखिया का प्रभार उप मुखिया शिला देवी पति शिवरतन साह को मिला है। मालूम हो कि उक्त पंचायत में मुखिया पद के लिए उप चुनाव हुआ, जिसमें कुख्यात कमरुद्दीन उर्फ़ ढोलकवा की पत्नी फरजाना अंसारी चुनाव जीती। 24 जुलाई 2025 को उसने मुखिया पद का शपथ ली। इसी बीच 12 सितंबर को गुप्त सूचना पर एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में मुखिया फरजाना अंसारी के घर पर पुलिस ने छापेमारी की, जहाँ से हथियारों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया। साथ ही पुलिस ने मुखिया फरजाना व उसके पति कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके दरवाजे से करीब आधा दर्जन लगजरी गाड़िया जप्त की थी। मामले में थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने स्वलिखित बयान पर एफ आई आर दर्ज किया। 13 सितंबर को मुखिया दम्पति को पुलिस ने ...