गोड्डा, फरवरी 23 -- गोड्डा। महगामा के राजमहल हाऊस में एक दिवसीय मुखिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं पिरामल फाऊंडेशन के सहयोग से किया गया। कार्यशाला का उद्‌घाटन अनुमंडल पदाधिकारी, आलोक वरुण केशरी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल एवं जिला परिषद सदस्य, नगमा आरा भी मौजूद थे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के संबद्ध में मुखियाओं का क्षमता बढ़ाना था l इसमें पिरामल फाउंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा जीपीडीपी के विभिन्न विषयों और पंचायत के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण मापदंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यशाला में महागामा, मेहरमा, ठाकुर...