हल्द्वानी, नवम्बर 23 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक घर के पास से बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। नरीपुर, लामाचौड़ निवासी सतीश ने बताया कि 16 नवंबर को उनके निवास स्थान से बाइक चोरी हो गई थी। काफी ढूंढने के बाद भी बाइक नहीं मिली। पीड़ित ने मुखानी पुलिस को तहरीर दी। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...