समस्तीपुर, जून 24 -- सरायरंजन। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष व राष्ट्रवादियों के मार्गदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को सरायरंजन दक्षिणी मंडल के किशनपुर यूसुफ पंचायत में सासंद सह केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा सरायरंजन दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष बबलू झा ने की। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और भाजपा समस्तीपुर के दोनों अध्यक्ष शशिधर झा एवं नीलम सहनी ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित उनका संपूर्ण जीवन और बलिदान हम सभी देशवासियों के लिए महान प्रेरणा का स्रोत है। मौके पर समस्तीपुर के विधान परिषद डा. तरुण कुमार, सवर...