लोहरदगा, नवम्बर 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंडोबार निवासी गोवर्धन नगेसिया का 12 वर्षीय पुत्र सुधीर नगेसिया बीते मंगलवार से लापता है। बालक मुक बधिर होने के कारण कुछ भी बताने में असमर्थ है। इससे उसकी खोज और भी मुश्किल हो रही है। परिजन लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं। लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों ने बताया कि सुधीर को मंगलवार को आखिरी बार किस्को बाजारटांड़ के समीप देखा गया था। इसके बाद से वह कहीं दिखाई नहीं दिया। परिजन आसपास के इलाके, रिश्तेदारों के घरों और संभावित स्थानों पर लगातार खोज कर रहे हैं। लेकिन सफलता नहीं मिली है। परिजनों ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि बालक दिखाई दे। तो मोबाइल नम्बर 917488564965 तुरंत सूचना दें, ताकि उसे सुरक्षित घर लाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...