प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में मंगलवार को भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राजर्षि टंडन स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि राजर्षि टंडन सादगी की प्रतिमूर्ति थे। वह मानवता के पुजारी तथा भारत माता के अनन्य उपासक थे। हमें गर्व है कि हमारा मुक्त विश्वविद्यालय राजर्षि टंडन जैसे महापुरुष के नाम से जुड़कर ख्याति प्राप्त कर रहा है। प्रो. सत्यकाम ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस विश्वविद्यालय को एक मानक विश्वविद्यालय बनाना है, जिसके लिए सभी शिक्षकों को अब इलेक्ट्रॉनिक मोड में पाठ्य सामग्री निर्मित करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल क्रांति का युग है। वीडियो लेक्च...