मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- बिलारी। नगर के आंबेडकर पार्क में महाबोधि विहार मुक्ति आंदोलन की मुक्ति पद यात्रा बिलारी पहुंची। जहां अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया। भारी तादाद में अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। रविवार को दिल्ली से चलकर बोधगया को जाने वाली रथ यात्रा का बिलारी आंबेडकर पार्क में पहुंचने पर स्वागत किया गया। यहां पर अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच पद यात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। मुक्ति पदयात्रा के भन्ते बुद्ध प्रताप व भन्ते अनुकृति ने बताया कि महाबोधि विहार मुक्ति आंदोलन मुक्ति पदयात्रा दलित प्रेरणा स्थल नोएडा से ज्ञानस्थली बोधगया तक पहुंचेगी। कहा कि विरासत बचेगी तो हम बचेंगे, इसलिए 14 अप्रैल से यात्रा का प्रारंभ किया गया। 11 मई को बोध गया पहुंचकर 12 मई को यात्रा का ...