लखीमपुरखीरी, मई 5 -- गोला गोकर्णनाथ। शहर के मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण, शव दहन स्थल पर शेड, लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ स्नान घर की बनवाया जाएगा। जिसको लेकर सोमवार को विधायक अमन गिरि, पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू और ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा ने मुक्ति धाम का निरीक्षण किया गया। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि सोमवार की सुबह मुक्तिधाम का विधायक अमन गिरि और ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा के साथ बारीकी से निरीक्षण किया गया है। जल्द ही मुक्तिधाम का सौंदर्य करण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...