दरभंगा, नवम्बर 13 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। मार्क्सवादी कवि व आलोचक गजानन माधव मुक्तिबोध की जयंती के अवसर पर जन संस्कृति मंच के तत्वावधान में जसम जिलाध्यक्ष डॉ. रामबाबू आर्य की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मुक्तिबोध की तस्वीर पर पुष्पांजलि से हुई। जसम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने कहा कि जब कभी भी सत्ता से जनहित में युद्ध करने की बात होगी तो मुक्तिबोध हमारे पथ प्रदर्शक होंगे। जिलाध्यक्ष डॉ. रामबाबू आर्य ने कहा कि मुक्तिबोध की आंखों में कबीर बसते थे। उन्होंने बतौर साहित्यकार सामाजिक जनपक्षधरता की हिमायत की। आज जब साहित्य को अराजनीतिक और अबूझ बनाने का जनविरोधी परिवेश तैयार किया जा रहा है तो ऐसे समय में मुक्तिबोध की जरूरत अत्यधिक बढ़ गई है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समीर ने कहा कि मुक्तिबोध की स्वीक...