बगहा, जून 22 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । अब संत घाट में नर्मिाणाधीन मुक्तिधाम में शवदाह स्थल तक पक्का पहुंच पथ से लकड़ी और शव-वाहन पहुंच सकेंगे। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहीं। वे रविवार को लाल बाजार स्थित अपने आवासीय कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रबंध समिति के साथ बैठक में संत घाट के मुक्तिधाम नव नर्मिाण के बाद बढ़ी सुविधाओं की जानकारी प्रबंध समिति को दे रहीं थीं। 34.83 लाख की लागत से मुक्ति घाट का नव नर्मिाण हो रहा है। पेवर ब्लॉक लगाते हुए दोनों तरफ सपोर्टिंग वॉल का नर्मिाण लिंक रोड से उतरने वाली सभी सीढ़ियों में टाइल्स लगाना और अन्य मरम्मती का काम है। इसके अलावा तीन नये शेड, पूर्व से लगे सभी स्टैंड की मरम्मती, वश्रिामालय की पूर्ण रिपेयरिंग एवं पेंटिंग, वश्रिाम वाले के नीचे का भाग जो खुला है, उसका तीन साइड से वाल जो...