बोकारो, नवम्बर 18 -- चंदनकियारी। चंदनकियारी प्रखंड के मुक्तापुर गांव में रविवार की रात दस्तारबंदी के उपलक्ष्य में भव्य जलसा का आयोजन किया गया। जहां 88 बच्चों की दस्तारबंदी की गई। अब ये बच्चे यहां से निकलकर समाज व देश के विकास में सेवा देंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश व दिल्ली से आये मौलाना मुफ़्ती अफसान, मौलाना आसिफ मुहम्मद, व कोलकाता के मौलाना सोहराब ने लोगों को संबोधित किया। उनके प्रवचन को सुनने के लिए देर रात तक भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जलसा को लेकर गांव में दिनभर तैयारियों का दौर चला। शाम ढलते ही कार्यक्रम स्थल पर लोगों का जुटान शुरू हो गया। माहौल धार्मिक रंग में डूबा रहा और दूर-दराज़ के इलाकों से भी लोग जलसा में शामिल होने पहुंचे। जहां मौलानाओं ने अपने संबोधन में समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और इंसानियत की अहमियत...