गुड़गांव, जुलाई 30 -- गुरुग्राम। अगले महीने थाईलैंड में खेली जाने वाली एशियन अंडर 19, 22 आयुवर्ग मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गुरुग्राम के दो मुक्केबाज भाग लेंगे। जिला के दो मुक्केबाजों का भारतीय दल के चयन होने पर गुरुग्राम के अन्य युवा मुक्केबाज उत्साहित हैं। इन दोनों मुक्केबाजों का ट्रायल में चयन हुया है। अंडर 22 आयुवर्ग में ईशान कटारिया अपना चयन कराने में कामयाब रहे। वह प्लस 90 किग्राम में खेलेंगे। कोच राजेश जाखड़ ने बताया कि ईशान कटारिया का राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है और अब थाईलैंड में देश के लिए पदक जीतने का दावेदार है। वहीं अंडर 19 आयुवर्ग के 70 किग्राम में सारथी सैनी भाग लेंगे। कोच धर्मवीर ठाकरान व विजय गोड ने बताया कि सारथी ने राष्ट्रीय यूथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज होने का अवॉर्ड हासिल किया था। ...